मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro लांच कर दिया है मोटोरोला का यह स्मार्टफोन तगड़े AI फीचर्स के साथ पेश किया गया हैं मोटोरोला सीरीज का यह स्मार्टफोन 9 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा यह फोन इस Prise रेंज में Samsung और One Plus जैसे कई स्मार्टफोन के लिए चुनौती पेश कर सकता हैं।

कितनी है कीमत ?
Motorola Edge 50 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है पहला वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage के साथ पेश किया गया हैं जिसकी कीमत 31,999 रुपये हैं और दूसरा वेरिएंट 8GB RAM+256GB Storage के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 35,999 रूपये हैं फोन की खरीदी पर कंपनी 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्कांउट दे रही हैं इस फोन को Motorol India की Official Website और ईकामर्स Website Flipkart पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन को तीन Colour Option के साथ पेश किया है।
• Black Beauty
• Luxe Lavender
• Moonlight Pearl

डिस्प्ले
Motorola Edge 50 Pro फोन में 6.7 इंच pOLED स्क्रीन के साथ 1.5K रेजॉलूशन दिया गया है स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 Hz हैं जो 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेम को सपोर्ट करती हैं इस फोन में ऑप्टिकल In- Display Fingerprint सेंसर दिया गया है।
कैमरा
Motorola Edge 50 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है स्मार्टफोन का फ्रन्ट कैमरा 50MP का है और साथ ही इसमें 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया हैं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन का फ्रन्ट कैमरा 50MP के साथ पेश किया गया हैं।
बैटरी
Motorola Edge 50 Pro में 4500 mAh की बैटरी दी गयी हैं कंपनी ने फोन में 68 वॉट का चार्जर दिया है जो 125 वॉट के वायर्ड फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगा।
प्रोसेसर
Motorola Edge 50 Pro को Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लैस किया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, NFC, Wifi, GPS, Bluetooth, इन फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के साथ चार्जिंग के लिए USB type C मिलेगा।
साॅफ्टवेयर की बात करें तो फोन में Android 14 OS बेस्ड Hello UI दिया गया है कंपनी ने दावा किया है की फोन में तीन बड़े Android OS अपग्रेड और चार साल तक Security अपडेट मिलेंगे।