जानी मानी कंपनी One Plus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम One Plus Nord CE4 है इसे पिछले साल लांच हुए One Plus Nord CE3 के अपग्रेड वैरिएंट के तौर पर पेश किया गया है आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में –

One Plus Nord CE4 Prise in India
One Plus ने ग्राहकों के लिए Nord CE4 को दो वेरिएंट में पेश किया हैं पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप 26,999. रूपये में खरीद सकते हैं फोन के सेल 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी अगर आप इसे सेल के पहले दिन खरीदते हैं तो आपको One Plus Nord Buds 2r फ्री में दिये जाएंगे।
डिस्प्ले
One Plus Nord CE4 को कई सारे फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है इसमें आपको 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है फोन में Amoled डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है फोन को दो कलर आप्शन के साथ पेश किया गया है-
• Celadon Marble
• Dark Crome

बैटरी
One Plus Nord CE4 में 5500 mAh की बैटरी दी गयी हैं जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर
One Plus Nord CE4 में Shapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर दिया गया है यह फोन स्मूद एक्सपीरियंस और गेमिंग के लिए बेहतरीन परफोर्मेंस देगा।
कैमरा
One Plus Nord CE4 में 50 मेगपिक्सल Sony का LYT600 मेन कैमरा हैं जो OIS सपोर्ट के साथ आता हैं साथ के ही 8 मेगपिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया हैं फोन का फ्रन्ट कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ पेश किया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G,WiFi, ब्लूटूथ, GPS, चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट मौजूद हैं।
यह फोन लेटेस्ट Oxygen OS 14 के साथ पेश किया गया है।