बीच सड़क में आग लगाकर Reel बनाई, पुलिस ने धर लिया। Police arrested Instagram Influencer

28 मार्च से Social media पर एक Reel तेजी से वायरल हो रही थी इसे Reel में दो लड़के एक Golden Car बहुत ही Attitude से चला रहे थे।

बीच सड़क में आग लगाकर Reel बनाई, पुलिस ने धर लिया। Police arrested Instagram Influencer
                                                      Footage: social media

चलती हुई गाड़ी में दोनों लड़के अजीब- अजीब सा स्टैन्ड कर रहे थे। फिर थोड़ी दूर जाकर गाड़ी को आड़ी करके खड़ी कर देते है और पीछे ट्रैफिक लगना शुरू हो जाता है दोनो लड़के बेगैर कुछ सोचे बिना कि पीछे कोई Ambulance की गाडी हो सकती है या कोई बीमार की वजह से ट्रफिक में फंस हो सकता है या कोई व्यक्ति किसी इमरजेंसी काम के लिए ट्रैफिक में फंसा हो लेकिन इन लड़कों को कोई रहम नहीं आया। फिर पीछे काफी लम्बा ट्रैफिक लग जाता है।

फिर दोनों लड़के गाड़ी से उतरकर Reel बनाने लगते है और उसमें से एक लड़का रोड पर पुलिस द्वारा लगायी गई बैरीकेड में आग लगाकर रील बनाने लगता है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है जब यह वीडियों पुलिस के पास पहुंचा है तो पुलिस एक्शन में आ जाती है।

पुलिस के मुताबिक यह लड़का Instagram Influencer है जिसका नाम प्रदीप ठाका है।

लवली बख्शी नाम के ट्वीटर ने इस वीडियों को शेयर करते हुए लिखा बेल बेपरवाह स्टंट लवली बख्शी ने दिल्ली पुलिस को भी Tag किया इसके बाद Video viral होना शुरु हो गया अन्य ट्यूटर यूजर्स गिरफ्तारी की मांग करना शुरु कर दिये फिर उसके बाद पुलिस एक्शन में आ गयी और पुलिस उन आरोपियों को ढूंढना शुरु कर दी पुलिस ने प्रदीप ठाका को गिरफ्तारी कर ली गिरफ्तारी की खबर समाचार एजेंसी ANI ने दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment