अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 इस साल कुछ बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है इसके पहले पार्ट को जनता ने बहुत प्यार दिया।
Director Sukumar Pushpa 2 को बनाने में कोई कमी नहीं करना चाहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार Pushpa 2 का Teaser बडे़ लेवल पर लांच करने की तैयारी चल रही है। Pushpa 1 की बड़ी सफलता के बाद मेकर्स Pushpa 2 को बड़े लेवल पर लांच कर सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि Pushpa 2 का Teaser 8 अप्रैल को लांच हो सकता है। क्योंकि 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है। अल्लू अर्जुन के फैंस भी Teaser को लेकर काफी उत्साहित है।
अभिनेत्री रश्मिका मंधाना ने Pushpa 2 पर बड़ा अपडेट दिया था उन्होने बताया था कि इस बार फिल्म की स्किल काफी बड़ी हो सकती है। इस बार मेकर्स की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई है रश्मिका मंधाना ने अपने Interview में बताया था कि इस बार Pushpa 2 बहुत बड़ी होने वाली है। इसमें बहुत Enjoy मिलने वाला है रश्मिका ने आगे कहा कि जितना आप लोगों को Pushpa के Part 1 में मज़ा आया था उससे कई गुना आपको Pushpa 2 में मज़ा आने वाला है।

अल्लू अर्जुन ने भी Pushpa 2 पर अपडेट देते हुआ कहा जिस तरीके से आपने Pushpa 1 में पुष्पा को देखा था Pushpa 2 में पुष्पा का Level अलग ही है अभी तक आपने पुष्पा के चरित्र चित्रण का निचला स्तर देखा था अब उसके Character का हाई स्ट्रक्चर देखेंगे। पुष्पा 2 में संजय दत्त का नाम भी आ रहा है। उनका का क्या रोल होगा ये देखने लायक होगा।
फिल्म Pushpa 2 के Realease का Schedules 15 अगस्त है।
इस फिल्म को में कौन-कौन होंगे?
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंधाना, फहाद फाजिल, जगपति बाबू प्रकाश राज और भी Actors दिखेंगे।
Pushpa 2 कौन-कौन सी भाषा में Realease होगी?
• हिन्दी
• तेलुगू
• तमिल
• कन्नड़
• मलयालम
Pushpa 2 का बजट-
Pushpa 2 बजट लगभग 500Cr है।