Tecno ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इसे सबसे पहले फरवरी 2024 में आयोजित Mobile World Congress (MWC) 2024 में पेश किया गया था Tecno के इस फोन को कंपनी की Website, Amazon और रिटेल स्टोर पर 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा Techo का यह फोन दो कलर option में आएगा।

1- Comet Green
2- Gray
बैटरी-
Tecno Pova 6Pro 5G फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 70w फास्ट चार्जिंग का सर्पोट करती है।
Tecno Pova 6Pro 5G Prise in India
Tecno Pova 6Pro 5G के 8GB RAM और 256GB Storage वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और वहीं 12GB RAM और 256GB Storage वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है कस्टमर को बैंक के कार्ड के साथ फोन लेने पर 2000 रुपये का Instant Dicount मिल सकता है।

कंपनी फोन की खरीदी करने वाले ग्राहको को 4,999 रुपये की कीमत वाला Tecno S2 स्पीकर फ्री ऑफर कर रही हैं।
Tecno Pova 6Pro 5G Specifications
डिस्प्ले-
Tecno Pova 6Pro 5G में 6.78 इंच Full HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है इस फोन में 1300 निट्स की पीक प्राइटनेस मिलती हैं।
प्रोसेसर-
Tecno Pova 6Pro 5G को Media Tek Dimensity 6080 SOC से लैस किया गया है यह फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS के साथ आता है।
कैमरा-
कैमरे की बात करें तो Tecno Povo 6Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा Setup दिया गया है जो 3x जूम और 10x डिजिटल जूम का सपोर्ट देता है फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और एक AI लेंस मौजूद हैं। इसके आलावा फोन में Dual Led फ्लैश भी मिलता है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन का फ्रंट कैमरा Dual Tone LED Flash के सपोर्ट से 32 मेगापिक्सल के साथ पेश किया किया है।

Tecno Pova 6pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई ब्लूटूथ, NFC, GPS, यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी और डायनेमिक पोर्ट 2.0 जैसे कई फीचर्स मिल जाते है।