Moscow में आतंकी हमला!

रूस की राजधानी Moscow के बाहरी क्षेत्र में एक Concert Hall में खतरनाक आतंकी हमला हुआ खबर के मुताबिक 93 लोगों की मौत हुई और कम से कम 140 लोग घायल हुए है।

Moscow में आतंकी हमला!
                                                                           Footage: AFP

रूस के सुरक्षा मंत्री ने राष्ट्र‌पति पुतिन को बताया है कि अभी तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 11 लोगों में कुछ लोग सीधे हमले से जुड़े है रूस के विदेश मंत्री ने इसे आतंकी हमला घोषित किया है इस्लामिक संघठन (IS) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस घटना से जुड़े वीडियों की जांच हुई तो पता चला कि यह आतंकी हमला Moscow के उत्तर-पश्चिमी शहर क्रास्नो गार्ड्स में मौजूद क्राकस सिटी हाल रिटेल एण्ड कांसर्ट हाल में हुआ।

यहां पिकनिक नाम से एक रूसी नाम के ग्रुप का कार्यक्रम आयोजन होना था कांसर्ट शुरू होने से पहले कैमोफ्लाज कपड़े पहने चार आतंकी यहां आये लोगों पर अंधाधुंन गोली बरसाना शुरू कर दिए हमले के दौरान 6000 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे।

इस दौरान इमारत में आग लग गई हाल के अंदर मौजूद लोगो को लगा कि यह आग आतंकियों द्वारा लगाई गई।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रूस में हुए आतंकी हमले पर दुःख जताया है। हालांकि कई एजेंसियां रुस में हुई हमले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment