चीनी स्मार्टफोन Realme ने अपना 5G स्मार्टफोन 19 मार्च को Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और Sony का IMX890 OIS कैमरा है।

Realme Narzo 70 Pro G5 स्पेशिफिकेशन –
प्रोसेसर-
कंपनी ने Narzo 70 Pro 5G फोन को MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ लाई हैं।
बैटरी-
Realne Narzo 70 pro 5G में 5000 mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा-
फोन को 50MP IMX890 OIS कैमरा के साथ लाया गया है सेल्फी के लिए फोन का फ्रन्ट कैमरा 16MP का दिया गया है।
रैम और स्टोरेज-
कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमे पहला वेरिएंट 8GB RAM+12GB Storage के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये हैं। और दूसरे वेरिएंट मे 8GB RAM+256GB Storage के साथ आता है जिसकी कीमत 21,999 रुपये है बैंक ऑफर के साथ इस फोन पर आपको एक हजार रुपए तक का Discount मिल जाता है।

डिस्पले-
फोन में 6.67 इंच का फुल एचडीप्लस डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट भी मिल जाता है। इस फोन में 2 साल का सॉफ्वेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है फोन का वजन लगभग 195 ग्राम है।
इसके अलावा फोन में Rain Water Smart Touch का फीचर्स भी दिया गया है जिससे आप इस फोन को गीले हाथों से भी यूज कर सकते हैं।

इस फोन को दो कलर ऑप्शन Glass Green और Glass Gold में दिया गया है फोन में Wi Fi, Bluetooth, USB Typ C,Dual 5G सिम कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गये है Realme Narzo 70 Pro 5G का यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता हैं।
साथ ही इस फोन में Air Gesture फीचर भी मिलता है जिसके जरिए आप फोन को बिना टंच किए कई सारे काम कर सकते हैं। यानी आप इस फोन को हवा में कमांड देकर भी चला सकते है।