Royal Enfield ने लांच की Classic 650 बाइक, शानदार लुक और धांसू इंजन के साथ, जानें कीमत

Royal Enfield ने अपनी नई बाइक Classic 650 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.37 लाख रुपये एक्स शोरूम है बाइक में एक बड़े इंजन के साथ-साथ कई अन्य खूबियां भी दी गई है

Royal Enfield ने लांच की Classic 650 बाइक, शानदार लुक और धांसू इंजन के साथ, जानें कीमत
                                     Image credit: Royal Enfield

देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी Royal Enfield ने अपनी नई शानदार बाइक Classic 650 को लांच कर दिया है Classic 350 के मुकाबले Classic 650 स्टाइलिश, ज्यादा ताकतवर और काफी आरामदायक है।

Classic 650 को तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया

Royal Enfield ने Classic 650 को तीन अलग-अलग वेरिएंट क्लासिक, हाॅटराॅड और क्रोम में पेश किया है Classic 650 के तीनों वेरिएंट काफी अच्छे डिजाइन के साथ आएंगे इसके हॉटरॉड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 3.37 लाख रुपये रखी गई है क्लासिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 3.41 लाख रुपये और क्रोम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 3.50 लाख रुपये रखी गई है कंपनी ने Classic 650 बाइक को डबल साइलेंसर के साथ पेश किया है।

Classic 650 engine oil capacity

Classic 650 में कंपनी ने 648 सीसी का पैरेलल-ट्विन, एयर कूल्ड इंजन दिया है 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस मोटरसाइकिल का इंजन 46.3 bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक में स्लिपर क्लच की सुविधा भी दी गई है कंपनी ने फिलहाल क्लासिक 650 को सिर्फ ट्यूब वाले स्पोक व्हील के साथ पेश किया है, जो Royal Enfield की असली पहचान कराता है।

                                     Image credit: Royal Enfield

Classic 650 में कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे:

इस बाइक में बेहतर रोशनी के लिए LED हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं।

मूविंग के दौरान डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए टर्न बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम।

 सुरक्षित ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल ABS

बुकिंग और उपलब्धता

Classic 650 की booking 27 March 2025 से सभी Royal Enfield डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है डिलीवरी का अतिरिक्त समय 30 दिनों का है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/mahindra-xuv-700-ebony-launched-price-19-64-lakhs/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment