गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी iQOO ने अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 10R को भारत में लांच कर दिया है कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया है कंपनी ने इस फोन में देश के टाॅप ई-स्पोर्ट प्लेयर के साथ मिलकर बनाया है आइए जानते हैं इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स दिये गए हैं?

iQOO Neo 10R specification
डिस्प्ले
इस फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है ये फोन 1.5K रेजोल्यूशन के साथ इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
कैमरा
iQOO के इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
इस फोन में 6400mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 80 वाॅट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर
iQOO Neo 10R फोन को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
iQOO Neo 10R price in india
कंपनी ने इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।
8GB Ram+128GB storage 24,999 रूपये
8GB Ram+256GB storage 26,999 रूपये
12GB Ram+256GB storage 28,999 रूपये

गेमर्स के साथ मिलकर बनाया गया फोन
iQOO Neo 10R फोन को कंपनी ने खासतौर पर गेमिंग के लिए लांच किया है इसके लिए कंपनी ने देश के टाॅप गेमर्स जैसे डायनेमो गेमिंग,पायल गेमिंग, गेमरफ्लीट,माॅर्टल, स्काउट, श्रीमन लीजेंड और ग्रेजुएट गेमर के साथ कोलैब करके बनाया है।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/vivo-t4x-5g-smartphone-launched-in-india/