Vivo ने V30 सीरीज को भारत में लांच कर दिया है फोन में आपको कैमरे की क्वालिटी शानदार मिलने वाली है।

Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन को भारत में लान्च कर दिया हैं इन स्मार्टफोन में आपको काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। लेकिन उससे जरूरी ये है कि लॉन्च हुए दोनो स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला हैं।
जाने फीचर्स?
Vivo V30 Pro में तो आपको काफी प्रीमियम Display मिलने वाला है जो 3D Curved के साथ आता है कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन के डिजाइन पर अच्छ काम किया हैं यही वजह है कि ये लाइटवेट हैं। Vivo V30 Pro में MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर मिलने वाला है।
ViVo V30 और Vivo V30 Pro Prise in India
Vivo V30 Prise

Vivo V30 के 8GB+128GB Storage खरीदने के लिए आपको 33,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और 8GB+256 GB वेरिएंट को खरीदने के लिए 35,999 रूपये देने होंगे वहीं 12GB+256 GB के वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।
Vivo V30 Pro Prise

Vivo V30 Pro का 8GB + 256GB Storage की कीमत 41,999 और 12GB+512GB Storage की कीमत 46,999 रुपये है।
Ecommerce Website पर दोनों ही स्मार्टफोन्स की बुकिंग स्टार्ट हो गई है आप दोनों ही स्मार्टफोन को Vivo और Flipcart की ऑफिशियल site से खरीद सकते है अगर आप इन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते तो प्री बुकिंग के दौरान आपको ये फोन Discount पर मिल सकते हैं अगर दोनो स्मार्टफोन की बराबरी करे तो Vivo V30 Pro अच्छा option साबित होता हैं।