OLA का बड़ा धमाका! लांच किया सबसे ज्यादा रेन्ज वाला Ola Gen 3 electric scooter, जानें इसके शानदार फीचर्स ?

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी OLA ने अपना नया scooter Ola Gen 3 को लांच कर दिया है नए स्कूटर्स की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है कंपनी ने इस scooter को Ola S1 Pro, Ola S1 Pro Plus, Ola S1X और Ola S1X Plus वेरिएंट में पेश किया है ये सभी नए वेरिएंट कंपनी के लेटेस्ट आपरेटिंग सिस्टम Move OS 5 पर काम करते हैं आइए जानते हैं इन सभी वेरिएंट के फीचर्स और इनकी कीमत के बारे में विस्तार से-

OLA का बड़ा धमाका! लांच किया सबसे ज्यादा रेन्ज वाला Ola Gen 3 electric scooter, जानें इसके शानदार फीचर्स ?
                                         Image credit: Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविष अग्रवाल ने कहा की इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले साल लांच हुए अन्य मॉडलों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाता है भाविष अग्रवाल ने कहा कि अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 25% हो गई है आपको बता दें कि, सेकंड जेनरेशन मॉडल के दो वेरिएंट्स S1 X और S1 X Pro की बिक्री भी जारी रहेगी

Ola S1 Pro Gen 3 Price

इस S1 Pro Gen 3 Scooter के 3kWh वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपए है और 4kWh वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपए है Ola S1 Pro Plus वेरिएंट का 4kWh वेरिएंट 1,54,999 रुपए और 5.5kWh वाले  वेरिएंट की कीमत 1,69,999 रुपए है ।

Ola S1X Gen 3 Price

Ola S1X 2kWh वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए, 3kWh वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए और वहीं 4kWh वाले टॉप मॉडल की कीमत 99,999 रुपए तय की गई है Ola S1X Plus के 4kWh वेरिएंट की कीमत 1,07,999 रुपए है।

                                          Image credit: Ola Electric

Ola electric का कहना है कि नए थर्ड जेनरेशन मॉडल को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है इसमें बिल्कुल नया पावरट्रेन इस्तेमाल किया गया है नए स्कूटर में हबलेस मोटर के बजाय नया मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगा जिसमें मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों एक ही बॉक्स में फिट किया गया है कंपनी का दावा है कि ये नया पावरट्रेन पहले से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगा।

Ola Gen 3 electric scooter के फीचर्स

Ola के इस नए स्कूटर में दी जाने वाली ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी में पेटेंटेड ब्रेक-सेंसर का इस्तेमाल किया गया है ये सेंसर न केवल ब्रेकिंग पैटर्न की पहचान करता है बल्कि ये सेंसर ब्रेकिंग की स्थिति का भी पता लगाता है ये तकनीक मैकेनिकल ब्रेकिंग के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग भी जेनरेट करता है इस दौरान काइनेटिक एनर्जी इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट होती है और बैटरी को चार्ज करती है कंपनी ने दावा किया है कि इस तकनीक की मदद से स्कूटर को न केवल 15% ज्यादा रेंज मिलती है बल्कि स्कूटर के ब्रेक-पैड की लाइफ भी दोगुनी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/royal-enfield-scram-440-launched-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment