लांच हुई Royal Enfield Scram 440, जानें इसके फीचर्स और कीमत?

नए साल में Royal Enfield ने अपनी नई Royal Enfield Scram 440 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है पहले के मुकाबले अब इसमें एक बड़ा इंजन देखने को मिलेगा और साथ ही इस बाइक में एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइए जानते हैं इस बाइक के शानदार फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में –

लांच हुई Royal Enfield Scram 440, जानें इसके फीचर्स और कीमत?
                                     Image credit: Royal Enfield

Royal Enfield Scram 440 को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है जिसमें Trail और Force वेरिएंट शामिल है इसके ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब टायर दिया गया है जबकि फोर्स वैरिएंट में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक को कंपनी ने ग्राहकों के लिए 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Royal Enfield Scram 440 के फीचर्स

Royal Enfield Scram 440 और Royal Enfield Scram 411 का साइज एक जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स दिए गये हैं जिसमें नई एलईडी हेडलाइट, बड़ा फ्यूल टैंक, एक नई सीट और नई टेल लाइट शामिल है ये बाइक्स अब पहले से ज्यादा स्लिम देखने में लगती है।

Royal Enfield Scram 440 में नई LED हेडलाइट, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नई सिंगल-पीस सीट, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और गोल रियर-व्यू मिरर को शामिल किया गया है बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300mm डिस्क और पीछे की तरफ 240mm डिस्क दिया गया है इसके बेस मॉडल ट्रेल की कीमत 2.08 लाख रुपये और फोर्स वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

                                     Image credit: Royal Enfield

इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है  बाइक में 19 इंच का फ्रंट टायर और 17 इंच का रियर टायर लगा है जिसमें 100 सेक्शन के फ्रंट और 120 सेक्शन के रियर ब्लॉक पैटर्न टायर का इस्तेमाल किया गया है ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब वाले टायर भी लगाए गए हैं।

Royal Enfield Scram 440 पावर और इंजन

परफॉरमेंस के लिए बाइक में 443cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है जबकि पिछले मॉडल में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/tvs-jupiter-cng-scooter-price-and-features/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment