क्रिकेटर रिन्कू सिंह संग शादी रचाएंगी सांसद प्रिया सरोज।

भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सात फेरे लेने वाले हैं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों की सगाई भी हो चुकी है लेकिन पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि शादी और सगाई की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है रिंकू ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है और टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं।

क्रिकेटर रिन्कू सिंह संग शादी रचाएंगी सांसद प्रिया सरोज।
                             Image source: @rinkukumar12

रिंकू ने कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई है और टी20 टीम के नियमित सदस्य बने हुए हैं प्रिया सरोज पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मछलीशहर से जीतकर महज 25 साल 7 महीने की उम्र में सांसद बनी हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ चुकी सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं।

दोनों की सगाई की पुष्टि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ट्रेनिंग शिविर में भाग ले रहे रिंकू के कुछ साथियों ने नाम न छापने की शर्त पर की है मगर परिवार के लोग खंडन कर रहे हैं प्रिया के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि रिंकू सिंह से उनकी बेटी की शादी की बातचीत चल रही है मगर अभी सगाई नहीं हुई है।

रिंकू ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2024 में खेला था वह जल्द ही भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे रिंकू ने 2 वनडे में 55 और 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 507 रन बनाए हैं।

कौन है सांसद प्रिया सरोज

प्रिया सरोज की गिनती देश के युवा सांसदों में की जाती है मछलीशहर में उन्होंने भाजपा नेता बीपी सरोज को 2024 के लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी थी प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी सैदपुर से दो बार और मछलीशहर लोकसभा सीट से एक बार सांसद रहे हैं वो साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे इसके बाद उनकी बेटी प्रिया सरोज ने मछलीशहर का प्रतिनिधित्व किया और देश की दूसरी सबसे युवा सांसदों में से एक हैं।

                               Image source: @ipriyasarojmp

रिन्कू सिंह शादी के लिए खरीदे थे आलीशान घर

शादी के लिए क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अलीगढ़ की ओजोन सिटी में 3.5 करोड़ रुपये से आशियाना खरीदा था शादी के बाद दोनों जब अलीगढ़ में होंगे तो इसी आशियाने में रहेंगे हालांकि, उनके पास दो घर और भी हैं मगर, शादी को लेकर यह आशियाना खरीदा गया है नवंबर में इसका गृह प्रवेश हुआ था जिसमें सांसद के परिजन आए थे एक सप्ताह पहले सांसद आशियाना देखने आई थी वह महुआखेड़ा स्थित मैदान पर गई थी जहां रिंकू सिंह अभ्यास करते हैं।

संसद सत्र के बाद तय होगी शादी लखनऊ में होगी दोनो की सगाई

जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की चर्चा शुक्रवार को खूब रही सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें लिखी जा रही थीं इस सिलसिले में सांसद के पिता तूफानी सरोज ने बताया कि दोनों की सगाई अभी नहीं हुई है रिंकू के परिजनों से गत बृहस्पतिवार को अलीगढ़ में मुलाकात हुई थी शादी पर सार्थक बातचीत हुई है संसद का सत्र 30-31 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 13 फरवरी तक चलेगा संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/papular-actor-tiku-talsania-heart-attack/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment