
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टग्राम पूरी दुनिया यूज करती हैं लेकिन 5 मार्च रात के आस पास 9 बजे से 10:30 बजे के आस पास इंस्टाग्राम डाउन था जिसके कारण यूजर्स इंस्टाग्राम नहीं चला पा रहे थे इसके चलते कई इंस्टामाम इंस्टा यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे-X(Twitter) और टेलीग्राम पर इस जानकारी को शेयर कर रहे हैं। इंसाग्राम प्लेटफार्म अपनी फोटोज और रील्स के कारण जाना जाता है लगभग 1.5 बिलियन यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन 5 मार्च 2024 के दिन मंगलवार को रात 9 बजे के करीब इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनो सोशल मीडिया प्लेटफार्म डाउन थे जिसके कारण कोई भी इनको इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था इसके साथ-साथ कई यूजर्स उनके Automatic हो अपने इंस्टा और फेसबुक अकाउंट से Logout हो रहे थे
किस कारण हुआ Instagram Dawn?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर यूजर्स के द्वारा कहा जा रहा है की फेसबुक और इंस्टग्राम पर कोई साइबर अटैक हुआ है जिसके कारण इस समय पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनो ही डाउन हो गए है। लेकिन अभी तक Meta कंपनी की तरफ से साइबर अटैक के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Meta ने दी सफई।
Meta के कम्यूनिकेशन हेड Andy Stone ने कहा की हम जानते है यूजर्स को हमारी सेवाओ तक पहुंचने में परेशानी हो रही हैं। हम अभी इस पर काम कर रहे है।
इससे पहले 2021 में भी हुआ था ऐसा।
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 में Meta के ऐप्स अचानक डाउन हो गये थे 4 अक्टूबर 2021 को करीब 4 घंटे के लिए फेसबुक, इस्टामाग, और व्हाट्सप सहित मेटा के सभी ऐप्स डाउन हो गये थे उस समय मेटा के इंटरनेट सिस्टम के भीतर एक चेन रिएक्शन शुरू कर दिया था जिसके कारण उनके डेटा सेंटर्स के बीच ट्रैफिक फ्लो बाधित हो गया जिसके कारण उनकी सेवाएं पहुंच से बाहर हो गयी थी।