Mahindra ने आखिरकार अपनी नई XEV 9e इलेक्ट्रिक कार को भारत में लांच कर दिया है कंपनी ने Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6e कारों को लॉन्च किया है इसके लिए कंपनी ने चेन्नई में एक इवेंट आयोजित किया Mahindra XEV 9e की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये है कंपनी ने जानकारी दी है की कार कीडिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी।

पावर और परफॉर्मेंस
Mahindra XEV 9e में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी सेटअप दिया गया है इसकी बैटरी लगभग 70-80 kWh है, जिसको एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज तक चलती है इस कार को डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है जिससे यह कठिन रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा तक जा सकती है, और यह केवल 5-6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
इंटीरियर
Mahindra XEV 9e का इंटीरियर काफी आधुनिक और स्लीक है इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, लेयर्ड डैशबोर्ड और ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है गाड़ी में पैनोरामिक सनरूफ, मल्टीकलर एंबियंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, हरमन-कार्डन का 16-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसी खूबियां शामिल है।

स्टाइलिश डिजाइन
Mahindra XEV 9e का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश और आकर्षक है इसमें एयरोडायनामिक बॉडी, शार्प लाइनें और स्पोर्टी लुक इसे भीड़ से अलग बनाते हैं इसके फ्रंट में एलईडी डीआरएल्स के साथ स्टाइलिश हेडलाइट्स दी गई है, जो इसे इलेक्ट्रिक कार का लुक देती है साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील्स और फ्लोटिंग रूफ डिजाइन इसे और अधिक प्रीमियम बनाते हैं।
Mahindra XEV 9e की लंबाई 4.789 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 207 एमएम होने है इसके साथ ही इसमें 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक होगा।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/maruti-suzuki-dzire-new-model-launched-in-india/