Samsung ने लान्च किया सस्ता 5G फोन !

Samsung Galaxy ने F15 5G को भारत में लान्च कर दिया हैं यह एक बजट 5G फोन है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगपिक्सल का तीसरा कैमरा हैं। और Front कैमरा 13 मेगापिक्सल है,

                                                          Photo Credit: Samsung

जानें फीचर्स?

Samsung Galaxy में 90Hz Super Amoled Display है

Samsung galaxy में 6000 mAH की बैटरी हैं।

Samsung galaxy F15 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिसप्ले दी गई हैं।

Samsung galaxy F15 5G prise in India

Samsung galaxy F15 5G के 4GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15999 रूपये है और 6GB RAM+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16999 रूपये है  यह स्मार्टफोन ब्लैक, वाॅयलेट और ग्रीन Colours में उपलब्ध है। इसमें चार साल के Android Updates और पांच साल के Security Updates मिलते हैं।

                                                          Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy F15 5G का यह फोन आपको खरीदने के लिए आप Flipcart, Amazon,Samsung Store और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उप्लब्ध होगा कंपनी अर्ली सेल में Samsung 25w फास्ट चार्जिंग एडेप्टर को 299 रुपये में आफर कर रही हैं आमतौर पर इसकी कीमत 1299 रुपये है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर नहीं मिलता है सिक्योरिटी के लिए टैंडसेट मे Fingerprint Scanner और Face Unlock दिया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment