Maruti Suzuki ने काॅम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire को लांच कर दिया है कंपनी ने इस कार को नये फीचर्स, तकनीकी अपडेट और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है जो इसे बाजार में सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक बनाता है आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में-

Maruti Dzire के फीचर्स
Maruti Suzuki Dzire में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिये गए हैं इस कार में आपको दमदार इंजन देखने को मिलेगा कंपनी ने इस कार को कुल सात रंगों में पेश किया है।
• Bluish Black
• Splendid Silver
• Alluring Blue
• Magma Grey
• Pearl Arctic White
• Gallant Red
• Nutmeg Brown
कंपनी ने नई Dzire को कुल चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi Plus में लांच किया है इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे आप 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।

लुक और डिजाइन के मामले में कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए हैं इस कार में नए फ्रंट ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप, रेक्टेंगुलर और नए डिज़ाइन के फॉग लैंप हाउजिंग देखने को मिलेंगे हैं इसमें 9 इंच का सनरूफ इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ऑटोमेटिक AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं केबिन के अन्दर स्पेस का भी पूरा ध्यान रखा गया है इसके दरवाजों में बॉटल-होल्डर और पिछली सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप-होल्डर भी दिये गए हैं।
Maruti Suzuki पावर और परफॉर्मेंस
इस कार में 1.2 लीटर वाला 3 सिलिंडर ‘Z’ सीरीज इंजन दिया गया है ये इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है नई Dzire को कंपनी ने फिटेड CNG किट के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
ये मारुति सुजुकी की पहली कार है जिसे क्रैश-टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई है हाल ही में ग्लोबल NCAP द्वारा इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया था जिसमें नई Maruti Dzire को 5-स्टार रेटिंग मिली है सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट स्टैण्डर्ड और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

माइलेज
कंपनी ने दावा किया है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी और CNG वेरिएंट 33.73 किमी तक माइलेज देगा 15 इंच के टायर पर चलने वाली इस Dzire कार में कंपनी ने 37 लीटर पेट्रोल और 55 लीटर का सीएनजी मौजूद है आगे की तरह पहियों में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का भी दिया गया है।
Maruti Dzire की कीमत
कंपनी ने नई जेनरेशन Maruti Dzire को 6.79 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस के साथ पेश किया है और वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.14 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/royal-enfield-flying-flea-c6-unveiled-global-eicma/