सस्ता स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों की मौज हो गई है स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OPPO ने अपने फैंस के लिए Oppo A3x फोन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है इस फोन में बेहतरीन कैमरा, दमदार बैटरी और शानदार डिस्प्ले दी गई है Oppo के इस नए स्मार्टफोन ने लांच होते ही यूजर्स का ध्यान खींचा है आइए जानते हैं Oppo A3x फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से –

Oppo A3x स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Oppo A3x फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है इस फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz है जो 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है कंपनी ने इस फोन को दो कलर आप्शन के साथ पेश किया है।
• Ocean Blue
• Nebula Red
कैमरा
Oppo के इस फोन में 8MP का मेन कैमरा दिया गया है है जो ऑटो फोकस तकनीक से लैस है इसके रियर सेटअप में एक Flicker Sensor भी मौजूद है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP Front कैमरा दिया गया है।
बैटरी
OPPO A3x फोन में पावर बैकअप के लिए 5100mAh बैटरी दी गई है है जो कि 45W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक से लैस है कंपनी का दावा है की ये स्मार्टफोन सिर्फ 30 मिनट चार्जिंग पर लगाने से ही इसकी बैटरी 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।

प्रोसेसर
Oppo A3x फोन को Qualcomm Snapdragon 6s Gen1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है।
Oppo A3x फोन की कीमत
Oppo A3x स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसका पहला वेरिएंट 4GB Ram और 64GB storage के साथ आता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है और दूसरा 4GB Ram और 128GB storage के साथ आता है जिसको 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है स्मार्टफोन की सेल 29 अक्टूबर से ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।
OPPO A3x फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ मिलकर काम करता है।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/samsung-galaxy-launched-in-india-price-rs-38999/