Samsung ने हेल्थ AI फीचर्स के साथ लांच किया galaxy ring, हार्ट रेट को करेगी माॅनिटर।

Samsung ने अपनी नई Galaxy Ring को भारत में लांच कर दिया है यह रिंग मुख्य रूप से आपके हेल्थ और फिटनेस पर फोकस करती है इसे 9 अलग-अलग साइज में पेश किया गया है इस Ring को 38,999 रुपये की कीमत पर लांच किया गया है।

Samsung ने हेल्थ AI फीचर्स के साथ लांच किया galaxy ring, हार्ट रेट को करेगी माॅनिटर।
                                              Image credit: Samsung

इस रिंग में आपको AI सपोर्ट के साथ हार्ट रेट, एक्टिविटी माॅनिटरिंग और स्लीप स्कोर जैसे कई हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स मिलेंगे Samsung के इस रिंग को आप सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं इस रिंग का बैटरी बैकअप 5 से 6 दिनों का है इसको तीन कलर आप्शन में पेश किया गया है।

Titanium Black

Titanium Silver

Titanium Gold

रिंग में बैटरी लेवल को दिखाने के लिए बटन के चारों तरफ एक एलईडी लाइट के साथ वायरलेस चार्जिंग क्रैडल शामिल है इस रिंग को वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है इसमें 18mAh की बैटरी दी गई है यह स्मार्ट रिंग Samsung India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

                                              Image credit: Samsung

Samsung Galaxy Ring Feature

Samsung Galaxy Ring में एक स्लीक टाइटेनियम फिनिश है इसका ड्यूराबल टाइटेनियम फ्रेम डेली एक्टिविटी के दौरान बेहतर लुक प्रदान करता है यह 100 मीटर तक के गहरे पानी में आसानी से काम कर सकती है जिससे इस रिंग को स्विमिंग और अन्य एक्टिविटी के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है यह डिवाइस पर्सनल कोच के तौर पर काम करते हुए यूजर्स की एक्टिविटी के आधार पर एआई बेस्ड मोटिवेशनल मैसेज और ट्रेनिंग टिप्स भी प्रदान करता है इस रिंग को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 की रेटिंग से लैस किया गया है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/samsung-galaxy-s24-fe-5g-launch-with-ai-features/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment