गोविंदा के पैर में लगी गोली, रिवाल्वर रखते समय मिसफायर

जाने माने एक्टर और कामेडियन गोविन्दा से जुड़ी एक बुरी खबर ने लोगों को दुःखी कर दिया गोविन्दा के साथ एक भयानक हाद‌सा हुआ हादसा ये था कि गोविन्दा के खुद की रिवाल्वर से गोली चल गई और उनके पैर में गोली लग गई इस बुरी खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया थोड़ी राहत की खबर यह है कि गोली गोविन्दा के पैर में लगी और डाक्टरों द्वारा गोविन्दा के पैर से गोली निकाल दी गई है और अब वो खतरे से बाहर है।

गोविंदा के पैर में लगी गोली, रिवाल्वर रखते समय मिसफायर
                          Image source: @govinda_herono1

बाल-बाल बचे एक्टर गोविन्दा

गोविन्दा ने बताया कि घटना के दौरान गोविन्दा के साथ एक बॉडीगार्ड उनके घर पर मौजूद था, जिसे मुंबई पुलिस के प्रोटेक्शन ब्रांच ने मुहैया करवाया था जख्मी हालत में गोविन्दा को पुलिस बॉडीगार्ड ने अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी वहीं पुलिस जांच के मुताबिक रिवाल्वर में 6 गोलियां लोडेड थी जिसमें से एक गोली मिस फायर हुई पुलिस ने रिवाल्वर और लाइसेंस के नम्बर को मिलाया जिससे पता चला कि लाइसेंस वैलिड है रिवाल्वर 0.32 बोर की थी लेकिन गोविदा की रिवाल्वर काफी पुरानी थी।

हादसे से पहले गोविन्दा कोलकाता की तैयारी में थे

मिली जानकारी के अनुसार गोविन्द्रा को मंगलवार सुबह कोलकाता के लिए निकलना था वो घर पर सामान वगैरह की पैकिंग कर रहे थे गोविन्दा के पास एक लाइसेन्सी रिवाल्वर थी जिसे उन्होंने केस में रखा और उसे अलमारी में रखने लगे आलमारी में रखने से पहले उनके हाथ से रिवाल्वर छूट गया और मिसफायर हो गया।

खुद के रिवाल्वर से लगी गोली

मिसफायर से चली गोली गोविन्दा के पैर में जाकर लगी और वो घायल हो गए गोविन्दा के मैनेजर ने बताया कि उन्होने खुद ही गोली लगने की जानकारी उन्हें दी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई हालांकि गोविन्दा के पैर से गोली निकाल दी गई है और उन्हें ICU में रखा गया है फिलहाल गोविन्दा की हालत स्थिर बताई जा रही है।

            .                   Image source: @govinda_herono1

कोलकाता में थी गोविन्दा की पत्नी

जिस समय यह भयानक हादसा गोविंदा के साथ हुआ उस समय गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा कोलकाता में थी गोविंदा के ट्रीटमेंट के दौरान उनकी बेटी टीना हास्पिटल में उनके साथ थी घटना की जानकारी मिलते ही सुनीता भी कोलकाता से मुम्बई के लिए रवाना हो गई।

खुद हेल्थ पर अपडेट दिया

हास्पिटल में ट्रीटमेन्ट के बाद गोविन्दा ने खुद अपने फैन्स को यह जानकारी शेयर किया कि अब मैं खतरे से बाहर हूँ गलती से गोली चल गई थी बाबा का आशिर्वाद है मै अपने डॉक्टर का धन्यवाद करता हूं।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/26-year-old-ey-employee-dies-due-to-work-stress/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment