माने जाने मशहूर Youtuber और Big Boss OTT Fame इंफ्लुएंसर अदनान शेख ने अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी रचा ली है अदनान शेख ने अपनी लांग टाइम Girlfriend आयशा शेख से निकाह कर लिया है दोनों कपल ने 24 September 2024 को अपनी फैमिली और करीबी दोस्तो के बीच धूम धाम से शादी रचाई ऐसे में अदनान के फैंस शादी की तस्वीरे और वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब अदनान शेख और आयशा शेख के निकाह का वीडियो Social media आ गया है।

Youtuber अदनान शेख ने इंस्टाग्राम पर क्या-क्या शेयर किए?
Big Boss इंफ्लुएंसर अदनान शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने निकाह सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है इसमें अदनान को निकाह पढ़ते, निकाहनामें पर अंगूठा लगाते और अपनी दुल्हन का घूंघट उठाते देखा जा सकता है अदनान शेख ने कैप्शन में कुरान की आयत लिखी है।
उन्होंने लिखा- और हमने तुम्हे जोड़ो में बनाया है अल्हमदुलिल्लाह।अदनान शेख की शादी के वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
मास्क से ढ़का था अदनान शेख की दुल्हन का चेहरा
वीडियो में अदनान शेख की दुल्हन आयशा शेख का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है शादी से पहले संगीत सेरेमनी में अदनान ने अपनी दुल्हन संग मीडिया के सामने पोज दिए थे लेकिन इस दौरान आयशा का चेहरा मास्क से ढ़का हुआ था।असान की दुल्हन की क्या अपील की।
अदनान शेख की दुल्हन की क्या अपील थी?
आयशा शेख की तरफ से एक स्टेटमेंट भी सामने आया है जिसमें उन्होने लिखा था अल्लाह के करम से मै आज तक हिजाब में हूं और अपने इस बड़े दिन पर भी मैं अपनी खूबसूरती जाहिर नहीं करना चाहती मैंने अपनी पूरी जिन्दगी इसे बनाए रख है।
संगीत में पहुंचे कई स्टार
अदनान शेख और आयशा शेख की संगीत सेरेमनी बड़ी धूमधाम से मनाई गई, जिसमें टीवी के कई सितारे और सोशल मीडिया स्टार देखने को मिले इस दौरान अदनान के खास दोस्त और Social media star फैसल शेख (फैजू) भी काफी मस्ती करते दिखे।

वहीं बिग बॉस OTT की विनर सना मकबूल, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी ने पहुंचकर महफिल में चार चांद लगा दिया शिवनी कुमारी और सना मकबूल भी इस दौरान खूब मस्ती किये।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/oscars-2025-nominated-film-lapata-ladies/