बाॅलीवुड के कपर स्टार अदिति राव हैदरी ने सिध्दार्थ संग रचाई शादी

बालीवुड के मशहूर कपल स्टार अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ एक दूसरे के बंधन में बंध गये है दूसरी भाषा में बोले तो दोनों शादी कर लिये है उन्होंने शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके बाद उनके फैंस को यह जमकारी मिली अदिति ने सिद्धार्थ संग शादी का ऐलान करते हुए अपने कैप्शन में लिखा, ‘तुम मेरे सूरज हो, मैं तुम्हारा चांद और मेरे सभी सितारे अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना हंसी के लिए कभी बड़े न होने के लिए अनंत प्रेम के लिए लाइट और मैजिक से लिए… मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू !

बाॅलीवुड के कपर स्टार अदिति राव हैदरी ने सिध्दार्थ संग रचाई शादी
                                           Image source: Instagram

Follow us on

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ Instagram पर 9 तस्वीरें शेयर की है फोटो में अदिति राव और सिद्धार्थ दोनों एक पुराने मंदिर के बाहर नजर आ रहे है अदिति का लुक काफी खूबसूरत लग रहा है अदिति ने हल्के भूरे रंग की साडी पहनी है और बालों में गजरा लगाए हुए है जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही थी सिंपल से लुक में वो सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही है वहीं उनके होने वाले हस्बैंड सिद्धार्थ ने सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना है, जैसा की साउथ इंडियन कल्चर में पहना जाता है।

दोनों कपल की शादी कौन से मंदिर में हुई

मिली जानकारी के अनुसार अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी तेलंगाना के वानापर्थी में स्थित 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में शादी की और किसी को भनक तक नहीं मिली।

दोनों कपल को मिला आशीर्वाद

अदिति राव और सिद्धार्थ को उनकी घर की महिलाएं आशिर्वाद दे रही है और एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लग रहे है मानो बधाई देने वालो की लाइन लगी पड़ी है काफी बड़े-बड़े फिल्मी सितारे सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अनन्या पांडे, दुलकर सलमान, अथिया शेट्टी दीया मिर्जा सहित तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी है।

अदिति और सिद्धार्थ की उम्र में अन्तर

अदिति राव हैदरी जन्म 28 अक्टूबर 1986 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था वर्तमान समय में उनकी उम्र 37 वर्ष है और वहीं सिध्दार्थ का जन्म 17 अप्रैल 1979 को चेन्नई में हुआ था जो की 44 वर्ष के है अदिति और सिध्दार्थ के उम्र के बीच सात साल का अन्तर है।

                                         Image source: Instagram

अदिति राव का फिल्में

अदिति राव हैदरी की मशहूर फिल्मे Rock Star 2011, Muder 3 2013, बॉस 2013 और वज़ीर 2016, मणिरत्न की कटरू, वेलियाईदाई 2017, पद्‌मावत 2018 सहित कई मशहूर और सफल हिन्दी फिल्मों में रोल निभाया।

अदिति राव की शिक्षा

अदिति राव हैदरी कृष्ण मूर्ति फाउंडेशन इंडीयन स्कूल में शिक्षा प्राप्त की और लेडी राम काॅलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/vicky-vidya-ka-woh-wala-video-trailer-release/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment