बॉलीवुड Actor मॉडल मलाइका अरोड़ा के घर से आज बेहद दर्दनाक खबर सामने आई।

मलाईका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने मुंबई के बांद्रा की एक इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई।

बॉलीवुड Actor मॉडल मलाइका अरोड़ा के घर से आज बेहद दर्दनाक खबर सामने आई।
                                         Image source: Instagram

Follow us on                                  

पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि अनिल मेहता ने सुसाइड किया है, लेकिन पारिवारिक सूत्र इससे इनकार कर रहे हैं उनका कहना है कि यह सच है कि बिल्डिंग से गिरने से उनकी मौत हुई है पर यह एक हादसा था सूत्रों के मुताबिक अनिल मेहता को कोई बीमारी नहीं थी और ऐसा कुछ भी नहीं था, जिसकी वजह वह आत्महत्या करने की सोचते। हम पुलिस का पंचनामा मिलने पर आपको भेज देंगे जिसमें घटना की सही जानकारी होगी।

मुंबई पुलिस ने मलाइका अरोड़ा की मां का बयान लिया है और मलाईका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने इस घटना के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है मलाइका की मां जोयस ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि अनिल मेहता हर रोज सुबह बालकनी में बैठकर newspaper पढ़ा करते थे। 

मलाईका अरोड़ा की माँ ने पुलिस को क्या बताया?

जोयस ने बताया कि बुधवार की सुबह जब उन्होंने अनिल की चप्पलें लिविंग रूम में रखी देखीं तो वो उनको ढूंढने के लिए बालकनी में पहुंचीं उन्होंने कहा कि अनिल जब बालकनी में नहीं दिखे तो उन्होंने नीचे झांक कर देखा उस समय वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था मलाइका की मां ने यह भी कहा कि वो किसी भी तरह की बीमारी से नहीं जूझ रहे थे बस घुटनों में दर्द था अनिल मेहता ने मर्चेंट नेवी से VRS ले लिया था। 

जाँच में क्या पता चला?

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चली है और जांच जारी है उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके का पंचनामा कर सबूत जमा करना शुरू कर दिया है उस इमारत के परिसर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है जहां अनिल मेहता का शव मिला था जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वारदात की जानकारी जुटाने के लिए इमारत के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं अनिल मेहता का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है मलाइका की इस मुश्किल घड़ी में इंडस्ट्री से उनके दोस्त और जानने वाले उनके पिता के घर पहुंच रहे हैं मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान, अर्जुन कपूर भी वहां पहुंचे।

                                         Image source: Instagram

मलाइका अरोड़ा पोस्ट शेयर करते ही भावुक हो गयी

पिता की मौत की जानकारी मिलते ही मलाइका अरोड़ा बिना कुछ सोचे समझे और जल्दबाजी में घटनास्थल पर पहुंची थीं। इस दौरान उनके आँखो से आंसू भी टपक रहे थे । अब एक्ट्रेस ने पिता की मौत के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके पिता बेस्ट फ्रेंड की तरह थे।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/anant-ambani-donate-20kg-gold-worth-15-crores/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment