अनंत अंबानी ने लालबाग चा राजा को दान किया 20 किलो सोने का मुकुट, जानिए इसकी कीमत

गुरुवार को लालबाग चा राजा की मूर्ति का अनावरण किया गया जिसके बाद 20kg वाला सोने का मुकुट लालबाग चा राजा को पहनाया गया यह मुकुट अनंत अंबानी और रिलायंस फांडेशन की तरफ से दान किया गया।

अनंत अंबानी ने लालबाग चा राजा को दान किया 20 किलो सोने का मुकुट, जानिए इसकी कीमत
                                             Image source: Instagram

Follow us on                           

लालबाग चा राजा की सबसे बहुप्रतीक्षित पहली झलक कल गुरुवार शाम को देखने को मिली इस मौके पर रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनन्त अम्बानी ने एक मुकुट ‘लालबाग चा राजा’ को दान किया इस मुकुट की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि इस मुकुट को बनाने में 20 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है सोने के मुकुट की कीमत 15 करोड़ रूपये बताई जा रही है यह मुकुट अनंत अम्बानी और पूरा अंबानी परिवार पिछले कई सालों से ‘लालबाग चा राजा’ मंडल से जुड़ा हुआ है और वे ‘लालबाग चा राजा’ की विसर्जन यात्रा में भी हिस्सा लेते है।

अंबानी परिवार की भक्ति देख होता है गर्व

‘लालबाग चा राजा’ मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने कहा की कल 20kg सोने का मुकुट दान में अंबानी परिवार की तरफ से लाया गया है पहली झलक के बाद राजा को यह मुकुट पहनाया गया अंबानी परिवार लम्बे समय से मंडल से जुड़ा हुआ है और गणपति बप्पा के प्रति उनकी भक्ति देखकर हमें गर्व महसूस होता है वे अक्सर इस उत्सव में शामिल रहते है।

                                             Image source: Instagram

धार्मिक सुझाव का है अंबानी परिवार

अनंत अम्बानी ने एक इंटरव्यू में बताया था की वे एक वर्ल्ड क्लास बिजनेस परिवार होने के अलावा, वे सभी बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक है और सनातम धर्म में आस्था रखते है अनंत में बताया, मेरे भाई बहुत बड़े शिव भक्त है मेरे पिता भगवान गणेश की पूजा करते है मेरी मां नवरात्रि में पूरे नौ दिन व्रत रखती है मेरी दादी भी श्रीनाथ जी की भक्ति है मेरे परिवार में हर कोई भगवान का भक्त है हमारे पास जो भी है सब उनका दिया हुआ है हमारा विश्वास है कि ईश्वर हर जगह है और मेरा पूरा परिवार सनातन धर्म को मानता है।

मुकेश अंबानी की फैमिली को अक्सर मंदिरों के दर्शन और पूजा अर्चना करते देखा जाता है इसके अलावा अंबानी परिवार धार्मिक कार्यों के लिए दिल खोलकर दान करता है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अंबानी परिवार इसमें शामिल हुआ था।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/web-stories/stree-2-box-office-collection-day-4/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment