TVS Jupiter 110cc स्टाइलिश लुक और नये फीचर्स के साथ हुआ लांच

TVS कंपनी ने अपना न्यू जेनेरेशन माॅडल TVS Jupiter 110cc को नये डिजाइन और अच्छे फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए लांच कर दिया है TVS का यह नया माॅडल होंडा एक्टिवा और हीरो जैसे दूसरे 110cc स्कूटरों का मुकाबला करेगा इस स्कूटर में कौन-कौन से नये फीचर्स शामिल किए गए हैं आइए जानते हैं विस्तार से

TVS Jupiter 110cc स्टाइलिश लुक और नये फीचर्स के साथ हुआ लांच
                                            Image credit: TVS Motor

Follow us on

TVS कंपनी ने 2013 में पहली बार TVS Jupiter को भारतीय बाजार में लांच हुआ तभी से ये कंपनी का बेस्ट स्कूटर रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसका Next Generation माॅडल को लांच किया है कंपनी का यह स्कूटर नये डिजाइन और नये फीचर्स के साथ मिलेगा।

TVS Jupiter 110cc के फीचर्स

कंपनी ने अपने इस नये स्कूटर के डिजाइन में बदलाव किया है अब आपको ये स्कूटर ज्यादा शार्प और स्ट्राइकिंग लुक के साथ देखने को मिलेगा इसके अलावा इस स्कूटर में इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ एलईडी टेल लैंप देखने को मिलेगा।

                                           Image credit: TVS Motor

कंपनी ने अपने इस नये माॅडल के स्कूटर में इंजन को भी अपग्रेड किया है यह स्कूटर 5000rpm पर 7.91bhp की पावर और 9.2Nm का टार्क जनरेट करता है TVS Jupiter 110cc में 82kmph की टाॅप स्पीड देखने को मिलेगी।

कंपनी ने इस स्कूटर में दो हेलमेट रखने के लिए स्पेस, एलईडी लाइट और फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है ये स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा कंपनी ने इस स्कूटर में इमरजेंसी सिग्नल ऑटो कट टर्न इंडीकेटर्स, वाॅयस कमांड और हैजार्ड लैम्प जैसे फीचर्स दिये हैं।

                                           Image credit: TVS Motor

TVS Jupiter 110cc की कीमत

TVS Jupiter 110cc के इस नये पापुलर माॅडल की शुरुआती कीमत 73,700 रुपये है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/ola-electric-roadster-series-launch-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment