ओला इलेक्ट्रिक ने लांच की अपनी पहली Roadster मोटरसाइकिल सीरीज, 579Km की रेंज के साथ मिलेंगे कई सारे फीचर्स

काफी समय से लोग ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल का मार्केट में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो गया है ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर सीरीज बाइक को लांच कर दिया है रोडस्टर के इस सीरीज में आपको कुल तीन वेरिएंट शामिल किए गए हैं      रोडस्टर एक्स, रोडस्टर, और रोडस्टर प्रो ये तीनों वेरिएंट अलग-अलग बैटरी पैक के के साथ आता है साथ ही इसमें कंपनी ने की शानदार फीचर्स शामिल किए है।

ओला इलेक्ट्रिक ने लांच की अपनी पहली Roadster मोटरसाइकिल सीरीज, 579Km की रेंज के साथ मिलेंगे कई सारे फीचर्स
                                           Image credit: Ola electric

Follow us on                                   

रोडस्टर एक्स फीचर्स और कीमत

रोडस्टर एक्स ओला इलेक्ट्रिक की एंटी लेवल की पेशकश है ये बाइक सिंगल पीस सीट और एक चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है इस बाइक में 11Kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी इसमें आपको तीन बैटरी के आप्शन मिलेंगे इस बाइक के टाॅप वेरिएंट की रफ्तार केवल 2.8 सेकंड में 0 से 40Km है इसके साथ ही ये 200Km की रेंज और 125Km की प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकती है इसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 74,999 रूपये (एक्स शोरूम) तय की है।

                                          Image credit: Ola electric

रोडस्टर के फीचर्स और कीमत

इस बाइक में आपको स्पोर्टियर डिजाइन और 13Kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी इस बाइक में आपको 3.5kwh, 4.5kwh, और 6kwh के बैटरी आप्शन मिलेंगे इसमें आपको चार राइडिंग मोड और 6.8 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन देखने को मिलेगी इस बाइक की कीमत कंपनी ने 1.05 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तय की है।

रोडस्टर प्रो के फीचर्स और कीमत

इस बाइक में आपको 52kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी इसमें 16kw का बैटरी पैक लगा है जो सिर्फ 1.2 सेकंड में 0 से 40km प्रति घंटे की टाॅप स्पीड तय करेगा रोडस्टर प्रो सीरीज को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है इस बाइक में आपको 10 इंच  का टीएफटी टचस्क्रीन और एडीएएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं इस बाइक की कीमत 1,99,999 (रूपये एक्स शोरूम) तय की गई है।

रोडस्टर X और रोडस्टर की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी, वहीं रोडस्टर प्रो अगले साल दिवाली से उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/web-stories/mahindra-thar-roxx-suv-launch-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment