Image credit: Mahindra
Mahindra ने लांच किया Thar Roxx 5 डोर SUV, कमाल के है फीचर्स
Image credit: Mahindra
थाॅर राक्स में आपको 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, चार सिलेंडर मिलेगा जो 160bhp और 330nm का टार्क जनरेट करता है
Image credit: Mahindra
थाॅर राक्स में आपको 2 लीटर का डीजल इंजन, चार सिलेंडर मिलेगा जो 150bhp और 330 टार्क जनरेट करता है
Image credit: Mahindra
Mahindra Thar Roxx में फ्लोटिंग 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है
Image credit: Mahindra
थाॅर राक्स में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हर्मन कार्डन ऑडियो और पीछे की बेंच सीट के लिए सेंट्रल आर्मरेस्ट की सुविधा दी गई है
Image credit: Mahindra
महिन्द्रा थाॅर राक्स की टेस्ट ड्राइव 14 सितम्बर से शुरू होगी और इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी
Image credit: Mahindra
Mahindra Thar Roxx की पेट्रोल माॅडल की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रूपये और डीजल माॅडल कीमत 13.99 लाख रूपये (एक्स शोरूम) है
Image credit: Mahindra
थाॅर राक्स में बाहर की तरफ सी आकार की एलईडी, डुअल टोन अलाॅय व्हील, और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिये गए है
ut/
Image credit: Mahindra
इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग शामिल है
Image credit: Mahindra
थाॅर राक्स में 3 डोर माॅडल के मुकाबले बेहद खास खूबियों के साथ पावरफुल इंजन मिलता है