इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में शुमार कंगुआ का ट्रेलर रिलीज हो गया है एक्शन थ्रिलर में बाॅबी देओल विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं एनिमल में बाॅबी देओल के लुक ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे इस फिल्म में उनका मुकाबला सूर्या के साथ हुआ है।

Follow us on
एनिमल फिल्म में अबरार की भूमिका निभाने के बाद बाॅबी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे बाॅबी देओल की कंगुआ का इंतजार लम्बे समय से हो रहा था इस फिल्म में मेन लीड रोल साउथ के सुपर स्टार सूर्या निभा रहे हैं।
सूर्या की फिल्म कंगुआ का पोस्टर जिस समय आया था तभी से लोगों को इस फिल्म का इंतजार था मूवी के लिए लोगों में दिलचस्पी तब देखने को मिली जब बाॅबी देओल का नाम कंफर्म हुआ और उनका पहला खूंखार पोस्टर दिल दहला देने वाला था आखिरकार फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसकी शुरुआत खूंखार विलेन बाॅबी देओल से हुई है।

ट्रेलर की शुरुआत घने जंगल और खून खराबे से होती है बाॅबी देओल ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है लेकिन कंगुआ में उनका खतरनाक अंदाज रोंगटे खड़े कर देने वाला है ट्रेलर में बाॅबी देओल एक खतरनाक राक्षस के रूप में दिख रहे हैं बाॅबी देओल के अत्याचारों से मासूमों को बचाने के लिए सूर्या की एंट्री होती है जो एक योद्धा है वह हैवानों से लड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है।
Kanguva की स्टार कास्ट
कंगुआ की कहानी निर्देशक शिवा ने लिखी है इस फिल्म के लीड रोल में सूर्या के साथ बाॅबी देओल है इसके अलावा दिशा पाटनी, प्रकाश राज, योगी बाबू, जगपति बाबू समेत कई अहम कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/naga-chaitanya-got-engaged-to-shobhit-dhulipala/