नागा चैतन्य ने शोभित धुलिपाला से की सगाई, पिता नागार्जुन ने शोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

South Indian Actor नागा चैतन्य और उसकी Girlfriend Actress शोभिता धुलिपाला ने गुरुवार को सुबह हैदराबाद में पारम्परिक समारोह में सगाई कर ली इसकी जानकारी नागा चैतन्य के पिता माने जाने दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर की है नागार्जुन सहित पूरी फैमिली इस सगाई से बेहद खुश है नागार्जुन ने पोस्ट पर साझा करते हुए नागा चैतन्य और शोभिता को आशिर्वाद और शुभकामनाएं दी है लम्बे समय से नागाचैतन्य और शोभिता धुलिपाला एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

नागा चैतन्य ने शोभित धुलिपाला से की सगाई, पिता नागार्जुन ने शोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
                                        Image source: Instagram

Follow us on                                 

कब शुरु हुई लव स्टोरी

नागा चैतन्य और सामंथा ने साल 2021 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया दोनों एक-दूसरे से अलग होने के बाद नागा चैतन्य ने अपने जिन्दगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया तलाक के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया शुरुआत में दोनों एक-दूसरे से छिप-छिपकर मिलते रहे फिर बाद में दोनो की डेटिंग खबरे मीडिया में आगे लगी।

एक साथ मनाई थी छुट्टियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता का रिश्ता मजबूत होता गया वह अपनी डेटिंग को लेकर चर्चा में रहे लेकिन कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वायरल तस्वीर से दोनों को यूरोप में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था।

                                      Image source: Instagram

नागा चैतन्य और सामंथा का क्यों हुआ था तलाक?

नागा चैतन्य और सामंथा ने साल 2017 में शादी की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के तीन साल बाद दोनों के बीच मे मनमुटाव होने लगा मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच झगड़े भी होने लगे थे और अंत में दोनों एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया और साल 2021 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

चैतन्य ने पहनाई शोभिता थे खास रिंग

शोभिता ने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइड की तरह अपने लुक को गोल्डन जूलरी से स्टाइल किया वह तीन लेयर वाला नेकलेस पहने दिखी जो उनकी नेकलाइन को बड़ी खूबसूरती से सजा रहा है इसके साथ उन्होंने मैचिंग झुमके स्टाइल किए, हाथ में भी वह मैचिंग कंगन पहने हुए है और उनकी इंगेजमेन्ट रिंग भी दिखाई दे रही है जिसमें बड़ा-सा डायमंड लगा है।

शोभिता धुलिपाला कौन है?

शोभिता धुलिपाला एक Famous फैशन आइकन है जिन्होने रमन राघव 2.0 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की इन्होने 2013 में फेमिना मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता था इनका जन्म 31 May 1992 में हुआ।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/bigg-boss-ott-season-3-winner-sana-makbul/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment