585km की रेंज के साथ Tata की नई इलेक्ट्रिक कार ‘Curvv EV लांच’ जाने इस कार की कीमत और फीचर्स

Tata Motors ने अपना स्टाइलिश कार Tata Curvv EV को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार को स्टाइलिश लुक, पावरफुल बैटरी, धांसू रेंज और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है सिर्फ 8.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टाॅप स्पीड के साथ पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 500 लीटर का बूट स्पेस और 35 लीटर के फ्रन्ट स्टोरेज स्पेस वाली इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज सिंगल चार्ज में 585 किलोमीटर तक की है आइए आपको बताते है इस कार की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से।

585km की रेंज के साथ Tata की नई इलेक्ट्रिक कार 'Curvv EV लांच' जाने इस कार की कीमत और फीचर्स
                                                      Image credit: Tata

Follow us on                           

Tata curvv EV के फीचर्स

Tata curvv के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में सिग्नेचर वेलकम एंड गुडबाय एलईडी बार, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स,18 इंच का अलाॅय व्हील, 12.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी ड्राइव मोड, मल्टी मूड एंबिएंट लाइट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, जेस्चर कंट्रोल बूट,  और भी काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स Tata curvv electric कार को खास बनातें है टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 15 मिनट चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चला सकेंगे।

                                                      Image credit: Tata

इस कार में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसे 600 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है कार के फ्रन्ट में 35 लीटर का स्टोरेज एरिया भी दिया गया है और वहीं कार में लेवल-2 ADAS मिलता है कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग भी दिए हैं।

Tata curvv EV की कीमत

कीमत की बात करें तो Tata curvv EV को कंपनी ने दो बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें 55kwh और 45kwh बैटरी पैक के दो आप्शन मिलेंगे Tata curvv EV 45kwh की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रूपये है और इसके टाॅप वेरिएंट 55kwh वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रूपये है।

                                                        Image credit: Tata

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/bajaj-freedom-125-launch-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment