Bigg Boss OTT Season 3: सना मकबूल बनी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विजेता।

2 अगस्त को हुए Big Boss OTT3 के फिनाले में सना मकबूल ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है  सना मकबूल ने रैपर नैजी को हराते हुए Big Boss Season 3 की ट्राफी अपने नाम कर ली है सना मकबूल ट्राफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की प्राइज से नवाजी गई।

Bigg Boss OTT Season 3: सना मकबूल बनी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विजेता।
                                         Image source: Instagram

Follow us on                      

Big Boss Show के होस्टकर्ता एक्टर अनिल कपूर जी थे जिन्होंने सना मकबूल को चमचमाती ट्रॉफी दी Bigg Boss OTT 3 के विनर बनने के बाद सना मकबूल का खुशी का ठिकाना नही रहा सना मकबूल खुशी से फूली नहीं समा रही है इसी के साथ विनर सना मकबूल की जीत की खुशी उनकी मां और बहन के चेहरे पर भी साफ झलक रही थी।

कौन है सना मकबूल

Sana Maqbool एक लोकप्रिय अभिनेत्री और मॉडल है जो मुम्बई, महाराष्ट्र की रहने वाली है इनके पिता एक बिजनेसमैन और माता हाउसवाइफ है सना का बचपन मुम्बई में ही बीता जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।

                                          Image source: Instagram

बायफ्रेंड के पास ट्रॉफी लेकर पहुंची सना मकबूल

सना मकबूल के विनर बनने पर एक्ट्रेस का एक और करीबी शख्स था जो कि उन्हे वहीं मौजूदगी पर पूरा सपोर्ट कर रहा था ये कोई और नहीं बल्कि रुमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी थे बता दे अभी तक सना मकबूल ने श्रीकांत बुरेड्डी को लेकर कोई भी ऐसा रिएक्शन नहीं दिया है कि वो उनके लिए कितने खास है।

कौन है श्रीकांत बुरेड्डी ?

रिपोर्टस से पता चलता है कि सना मकबूल के स्पेशल वन श्रीकांत बुरेड्डी बडीलोन कंपनी के फांउडर है साथ ही श्रीकांत कई और कम्पनियों के भी फाउंडर है वहीं कथित तौर पर सना मकबूल बडीलोन कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर है।

कौन से हादसे का जिक्र की सना मकबूल

सना मकबूल अपनी जिन्दगी का एक दर्दनाक हादसा बताया जिसने उन्हें काफी भावुक कर दिया उन्होंने बताया कि उनके चेहरे पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया था जिसने उनका चेहरा पूरी तरह खराब कर दिया था इस हादसे ने सना मकबूल को तोड़ कर रख दिया था और एक्ट्रेस सना मकबूल डिप्रेशन में चली गई थी।

सना मकबूल साल 2021 में खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुकी है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/jharkhand-train-accident/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment