Image credit: OPPO
15 हजार रुपये से कम में OPPO ने लांच किया अपना धमाकेदार स्मार्टफोन OPPO K12x 5G
CImage credit: OPPO
OPPO K12x 5G में splash touch फीचर्स दिये गए हैं जिससे यूजर्स फोन को भीगे हाथों से भी इस्तेमाल कर सकेंगे
Image credit: OPPO
OPPO K12x 5G को Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस किया गया है
Image credit: OPPO
कंपनी ने इस फोन को 360 डिग्री आर्मर प्रूफ बाॅडी के साथ पेश किया है
Image credit: OPPO
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 32MP का मेन कैमरा, 2MP का एक लेंस और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
Image credit: OPPO
इस फोन में कंपनी ने 5100mAh की बैटरी और 45 वाॅट के सुपरवूक चार्जिंग के साथ पेश किया है
Image credit: OPPO
OPPO के इस फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है
Image credit: OPPO
OPPO कंपनी के इस लेटेस्ट फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है
Image credit: OPPO
कंपनी ने इस फोन को Midnight Violet और Breeze Blue कलर में पेश किया है
Image credit: OPPO
OPPO का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Colour OS 14 पर काम करेगा