POCO F6 का Deadpool एडिशन भारत में हुआ लांच, खूबसूरत डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी POCO ने भारतीय फैंस के लिए एक खास स्मार्टफोन POCO F6 Deadpool एडिशन को लांच कर दिया है इस फोन में आपको Snapdragon 8s Gen 3 का दमदार प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 90 वाॅट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

POCO F6 का Deadpool एडिशन भारत में हुआ लांच, खूबसूरत डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ।
                                                    Image credit: POCO

Follow us on

आपको बता दें कि अगर आप सुपर हीरो वाली movie देखना पसंद करते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन में सुपर हीरो की झलक देखने को मिलेगी इस फोन के बैक पैनल में डेडपूल और वूल्वरिन का डिजाइन देखने को मिलेगा कंपनी ने इस फोन में Marvel के साथ साझेदारी करते हुए डिजाइन किया है इस फोन को देखते ही आप समझ जाएंगे कि यह फोन Marvel के किरदारों से प्रेरित है आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते है

POCO F6 Deadpool एडिशन के फीचर्स

डिस्प्ले

इस फोन में आपको 6.6 इंच की Amoled पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

कैमरा

POCO F6 Deadpool एडिशन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिलेगा।

प्रोसेसर

POCO F6 Deadpool एडिशन को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है।

बैटरी

इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 90 वाॅट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

                                                     Image credit: POCO

POCO F6 Deadpool एडिशन की कीमत

POCO ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट के साथ पेश किया है इस फोन में आपको 12GB Ram और 256GB storage दी गई है जिसकी कीमत 29,999 रूपए है इस फोन की सेल 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी आप इस फोन को ई काॅमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/one-plus-nord-4-launch-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment