
उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो पक्षों में झड़प हो गई।
बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने से दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ विवाद इतना हुआ कि एक दलित युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। और दो लोगों लोग घायल भी हो गए। घर वालों ने आरोप लगाया है कि गोली पुलिस द्वारा चलाई गई जिससे दलित युवक की मौत हो गई। युवक की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रामपुर के मिल्क थाना क्षेत्र सिलाई वाड़ा गाँव की है, बताया जा रहा है, कि वहां खाली जमीन थी, इसी का विवाद था, दलित समुदाय यहां भीमराव अम्बेडकर के नाम पर पार्क बनवाना चाहते थे और अम्बेडकर जी की मूर्ति लगाना चाहते थे। वहीं दूसरा समुदाय इसे ग्राम समाज की जमीन बताकर उन्हें ऐसा करने से रोक रहा था इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरु हुआ और गोली लगने से युवक की मौत हो गई।

मंडलआयुक्त ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए कमेटी बैठाई जाएगी जिलाधिकारी की तरफ से इन्क्वाइरी भी कराई जाएगी। जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।