यूपी के हाथरस में एक दर्दनाक हादसा हो गया है बताया जा रहा कि यहां रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, सत्संग समाप्त होने के बाद पता नहीं कैसे भगदड़ मच गई भगदड़ में बहुत से लोग दब गए जिसमें बूढ़े बच्चे और पुरुष थे बताया जा रहा है दबने से लगभग 122 लोगो की मौत हो गई है मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं है बहुत से लोग घायल हो गए है उनकी हालत लगभग गम्भीर ही चल रही है

Follow us on
आखिर भोले बाबा कौन है?
बता दें भोले बाबा का ये सत्संग पश्चिमी यूपी के लोगों में ज्यादा विख्यात है भोले बाबा का सत्संग अक्सर पश्चिम के जिलों में देखने को मिल जाता है, जिसमें बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंचते है।
संत बनने से पहले भोले बाबा पुलिस थे
भोले बाबा मूल रूप से कासगंज के पटियाली गांव के रहने वाले है भोले बाबा ने पटियाली में अपना आश्रम बनाया है संत बनने से पहले बाबा यूपी पुलिस की नौकरी करते थे भोले बाबा ने गांव गांव जाकर भगवान की भक्ति का प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया।

इसकी वजह से उनको काफी मात्रा में चन्दा भी मिलने लगा, जिसके बाद जगह – जगह सत्संग के आयोजन होते रहते है रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के बाहर शवों की संख्या को देखकर एक पुलिस वाले को हार्ट अटैक से मौत हो गई।
प्रधानमंत्री ने आर्थिक मदद का ऐलान किया?
हाथरस हादसे में PM मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है और घायलों को 50-50 हजार आर्थिक मदद की बात कही है इस हादसे को लेकर PM मोदी ने गहरा दुःख जताया है।
हाथरस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है 80 हजार लोगों की परमीशन ली थी लेकिन भीड़ उससे ज्यादा आ गई यूपी के मुख्य सचिव के मुताबिक बाबा के पैर छूने की कोशिश में लोग गिरे और भगदड़ मच गई।

इस दर्दनाक हादसे का CM योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है सीएम ने हादसे पर दुःख जताते हुए शोक व्यक्त किया है।
हाथरस प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
हाथरस जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है इस नम्बर से अपनों की जानकारी ली जा सकती है।
05722227041
05722227042
इसे भी पढ़ें