टाटा मोटर्स ने ग्राहकों का इन्तजार खत्म करते हुए Altroz के स्पोर्टी डिजाइन वाले रेसर माॅडल को लांच कर दिया है ये कार मूलरूप से कंपनी का प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का नया स्पोर्टी माॅडल है।
Altroz Racer को कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी बनाया है कार के बोनट से लेकर सनरूफ तक रेसिंग स्ट्रिप्स देखने को मिलते है इसके अलावा फ्रन्ट वाले फेंडर पर रेसर बैजिंग दी गई है वहीं देखा जाए तो इसके ग्रिल में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है कंपनी ने इस कार में 16 इंच का अलाॅय व्हील भी दिया है इसके केबिन में आरेंज एक्सेंट का इस्तेमाल होने की वजह से इसके इंटीरियर को स्पोर्टी बनाता है।

Follow us on
Tata Altroz Racer के फीचर्स
Altroz Racer में कंपनी ने 360 डिग्री का शानदार कैमरा सेटअप, 26.05 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

वेरिएंट और कलर आप्शन
इस कार को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें R1, R2 और R3 वेरिएंट शामिल है इसके अलावा इस कार को तीन कलर में पेश किया गया है।
• प्योर ग्रे
• ऑटोमिक ऑरेंज
• एवेन्यू व्हाइट
पावर और परफार्मेंस
कंपनी ने अपनी इस नई कार में 1.2 लीटर की क्षमता 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 120Ps की पावर और 170Nm का टाॅर्क जनरेट करता है Altroz Racer के इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Tata Altroz Racer वेरिएंट की कीमत
• R1 9.49 लाख रूपये
• R2 10.49 लाख रूपये
• R3 10.99 लाख रूपये
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/motorola-edge-50-ultra-launch-in-india/