पाश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक भयानक ट्रेन दुर्घटना हुआ है कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई है जिसके बाद ट्रेन के बहुत से डिब्बे बुरी तरह से टूट-फूट गए है।

Follow us on
यह हादसा न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी वाले इलाके में हुआ है मिली रिपोर्ट के अनुसार आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से चलकर सियालदह जा रही थी और इसी दौरान न्यू जलपाईगुड़ी में पीछे से एक मालगाड़ी उससे टकरा गई हालांकि घायलों को बोगियों से निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।

हादसे के तुरंत बाद इमरजेंसी मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और तेज बारिश के बीच बचाव में टीम अपने काम को अच्छे से अंजाम की दे रही है ट्रेन हादसा सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गये है लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेन दुर्घटना के बाद सियालदह रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन सहायता डेस्क बनाया गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी आया बयान
इस रेल हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दुःख जताया है और आगे उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी के द्वारा टक्कर मार दी गई है इस इस रेल हादसे की खबर सुनकर हैरान हूँ उन्होंने जिले के एसपी डीएम और रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

बताया जा रहा है हादसे के बाद ट्रेन की कई बोगियां पलट गई जबकि दो बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई है हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुआ है बचाव कार्य प्रगति पर है रेलवे NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे है घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
हवा में लटक गया था कंचनजंगा एक्सप्रेस का डब्बा
हादसे के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस का एक डब्बा हवा में लटक गया था सूत्रों के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड समेत कइयों की मौत हो गई।
यात्रियों के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं
कंचनजंगा एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए उत्तर राष्ट्रीय परिवहन निगम द्वारा बस सेवाओं की व्यवस्था की गई है उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम के अध्यक्ष ने कहा की 10 बसें दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
इसे भी पढ़ें