IP69 रेटिंग वाला पहला स्मार्टफोन Oppo F27 pro+ 5G भारत में हुआ लांच, जानें इसके फीचर्स!

Oppo F27 pro+ 5G भारत में लांच हो गया है यह भारत का पहला IP69 रेटिंग वाला स्मार्टफोन है जो इसे पूरी तरह से वाटरप्रूफ बनाता है अब आप फोन खराब होने की फिक्र किए बिना इसे पानी में भी ले जा सकते हैं आइए जानते हैं Oppo F27 pro+ 5G की कीमत और इसकी फीचर्स के बारे में –

IP69 रेटिंग वाला पहला स्मार्टफोन Oppo F27 pro+ 5G भारत में हुआ लांच, जानें इसके फीचर्स!
                                                          Image credit: Oppo

Follow us on                                                    

Oppo F27 Pro+ 5G की कीमत

Oppo F27 pro+ 5G फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है जिसका पहला वेरिएंट 8GB Ram+128GB storage के साथ आता है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है और इसका दूसरा वेरिएंट 8GB Ram+256GB storage के साथ आता है जिसे खरीदने के लिए आपको 29,999 रूपये खर्च करने पड़ेंगे इस फोन को Oppo की Official site के अलावा Amazon और Flipkart से भी खरीद सकते हैं फोन की सेल 20 जून 2024 से शुरू हो जाएगी।

Oppo F27 pro+ 5G के फीचर्स

डिस्प्ले

Oppo F27 pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस 3D curved डिस्प्ले दी गई है जो कार्निंग गोरिल्ला ग्लास victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है इस फोन में IP69 रेटिंग दी गई है जो इस फोन को पानी और धूल से बचाती है इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है कंपनी ने इस फोन को दो कलर आप्शन के साथ पेश किया है।

Dush Pink

Midnight Navy

                                                        Image credit: Oppo

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रिअर कैमरा सेटअप दिया गया है फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है और वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन का फ्रन्ट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।

बैटरी

Oppo F27 pro+ 5G फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 67W wired super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

                                                        Image credit: Oppo

प्रोसेसर

Oppo F27 pro+ 5G स्मार्टफोन को  octa core Media Tek Dimensity 7050 से लैस किया गया है।

यह स्मार्टफोन Android 14 IOS पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/xiaomi-14-civi-launch-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment