
माने जाने मशहूर गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र निधन हुआ। काफी दिन से बीमार चल रहे थे पंकज उधास जी के घर वाले ने बताया की पंकज लम्बे वक्त से बीमार चल रहे थे।
पंकज उधास जी कौन थे?
पंकज उधास जी का जन्म 17 मई 1951 में हुआ था पंकज उधास जी भारत के एक मशहूर गजल गायक के रुप में जाने जाते है। पंकज उधास गुजरात के जेतपुर में केशुभाई उधास और जितुबेन उधास के घर पैदा हुआ हुए थे। पंकज उधास अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। पंकज उधास के बड़े भाई मनहर उधास भी बॉलीवुड फिल्मों में गजल गायक है, उनके दूसरे बड़े भाई निर्मल उधास भी एक मशहूर गजल गायक है। पंकज उधास का रंगमंच पर पहला प्रदर्शन भारत-चीन युद्ध के दौरान हुआ जिसमें उन्होंने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गाया जिसके लिए उन्हें एक दर्शक द्वारा उनको 51 रुपये पुरस्कार दिया गया।
पंकज उधास को कौन-कौन सा पुरस्कार दिया गया ?
पंकज उधास को 2006 में पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा गया था।
2003 में इनको MTV इम्मीज अवार्ड दिया गया।
पंकज उधास के 10 हिट गजल ।
चिट्ठी आयी है
जिये तो जिये कैसे
चांदी जैसा रंग
घुंघरू टूट
आप जिनके करीब होते है
दीवारों से मिलकर रोना
झील में चांद
निकलो ना बेनकाब
एक तरफ उसका घर
और आहिस्ता जरूरी बातें