आखिर क्यों अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने आत्महत्या की?

जानी मानी अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है मृत्यु की वजह आत्महत्या है।

आखिर क्यों अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने आत्महत्या की?
                                            Image source: Instagram

क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं?

6 जून को पुलिस ने नूर का शव लोखंडवाला स्थित नूर के फ्लैट से बरामद किया नूर मालाबिका बहुत सी वेब सीरीज में काम कर चुकी है नूर मालाबिका ” द ट्रायल ” सीरीज में काजोल के साथ नजर आई थी पुलिस को नूर का शव पंखे से लटका मिला हालांकि की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Follow us on

शव की बदबू से पड़ोसियों को पता चला

मिली जानकारी के मुताबिक मुम्बई पुलिस ने बताया अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का शव अंधेरी के ओशिवारा इलाके में सड़ी-गली हाल में मिला पुलिस के मुताबिक नूर मालाबिका दास ने घर के पंखे से लटककर आत्महत्या की है अभिनेत्री के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

                                             Image source: Instagram

मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक

नूर की उम्र 37 वर्ष थी वो पहले कतर एयरवेज में एयर होस्टेज थी पुलिस की तालाशी के दौरान घर में कुछ दवाईयां, मोबाइल और एक डायरी मिली है नूर मालाबिका दास का शव पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव स्थित अस्पताल में ले जाया गया हालांकि पुलिस ने उनके घरवालों से सम्पर्क किया लेकिन अभी ठोस जानकारी नहीं मिली।

नूर मालाबिका दास कई वेब सीरीज में नजर आई –

नूर मालाबिका दास असम की रहने वाली थी उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था इन्होंने सिसकियां, वाकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैक रोड हलचल जैसी फिल्मों में काम किया।

इसके अलावा डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पर स्ट्रीम हुई ‘द ट्रायल’ में वह काजोल और जीशु सेनगुप्ता के साथ नजर आई।

                                            Image source: Instagram

नूर शोशल मीडिया पर एक्टिव थी उनके Instagram पर 1 लाख 63 हजार से ज्यादा Followers थे एक्ट्रेस ने पांच दिन पहले आखिरी पोस्ट किया था जिसमें वो एक sad song पर कैमरा के सामने परफार्म करती नजर आ रही हैं पोस्ट में अब लोग उनकी आत्मा को शांति मिले ऐसे कमेंट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/kangana-ranaut-was-slapped-by-a-cisf-woman/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment