जानी मानी अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है मृत्यु की वजह आत्महत्या है।

क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं?
6 जून को पुलिस ने नूर का शव लोखंडवाला स्थित नूर के फ्लैट से बरामद किया नूर मालाबिका बहुत सी वेब सीरीज में काम कर चुकी है नूर मालाबिका ” द ट्रायल ” सीरीज में काजोल के साथ नजर आई थी पुलिस को नूर का शव पंखे से लटका मिला हालांकि की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Follow us on
शव की बदबू से पड़ोसियों को पता चला
मिली जानकारी के मुताबिक मुम्बई पुलिस ने बताया अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का शव अंधेरी के ओशिवारा इलाके में सड़ी-गली हाल में मिला पुलिस के मुताबिक नूर मालाबिका दास ने घर के पंखे से लटककर आत्महत्या की है अभिनेत्री के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक –
नूर की उम्र 37 वर्ष थी वो पहले कतर एयरवेज में एयर होस्टेज थी पुलिस की तालाशी के दौरान घर में कुछ दवाईयां, मोबाइल और एक डायरी मिली है नूर मालाबिका दास का शव पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव स्थित अस्पताल में ले जाया गया हालांकि पुलिस ने उनके घरवालों से सम्पर्क किया लेकिन अभी ठोस जानकारी नहीं मिली।
नूर मालाबिका दास कई वेब सीरीज में नजर आई –
नूर मालाबिका दास असम की रहने वाली थी उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था इन्होंने सिसकियां, वाकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैक रोड हलचल जैसी फिल्मों में काम किया।
इसके अलावा डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पर स्ट्रीम हुई ‘द ट्रायल’ में वह काजोल और जीशु सेनगुप्ता के साथ नजर आई।

नूर शोशल मीडिया पर एक्टिव थी उनके Instagram पर 1 लाख 63 हजार से ज्यादा Followers थे एक्ट्रेस ने पांच दिन पहले आखिरी पोस्ट किया था जिसमें वो एक sad song पर कैमरा के सामने परफार्म करती नजर आ रही हैं पोस्ट में अब लोग उनकी आत्मा को शांति मिले ऐसे कमेंट कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/kangana-ranaut-was-slapped-by-a-cisf-woman/