आखिर क्या हुआ अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ?

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन से मारपीट कर मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर कोई अपनी अपनी बातें बना रहा है हालांकि CCTV में खुलासा हो चुका है कि इस मामले में रवीना टंडन की कोई गलती नहीं थी इस मामले में अब अभिनेत्री कंगना रनौत भी खुलकर सामने आई है और उन्होंने रवीना टंडन का खुलकर सपोर्ट किया है कंगना ने इस घटना को लिंचिंग बताया है और कड़ी निंदा की है और साथ ही अभिनेत्री ने एक्शन लेने की भी मांग की है। 

आखिर क्या हुआ अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ?
                                              Image source: Instagram

Follow us on                                                 

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल, रवीना और उनके ड्राइवर पर कुछ लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया था बताया जा रहा है कि ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चाला रहा था जिसकी वजह से कार्टर रोड पर उसने तीन लोगों को टक्कर मार दी आगे कहा गया कि जब रवीना से बात करने की कोशिश की गई तो वो नशे में पाई गई हालांकि पुलिस और CCTV फुटेज के‌ मुताबिक सच्चाई कुछ और ही निकली।

रिपोर्ट के मुताबिक रवीना की गाड़ी को किसी ने Touch नहीं किया बल्कि तथाकथित पीडितों में मौजूद एक महिला ने जबरदस्ती बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की थी।

                                             Image source: Instagram

रवीना की गाड़ी बिल्डिंग के गेट से अंदर गई तो उस महिला ने ड्राइवर से बात करने को कहा, जब वाचमैन के अंदर घुसने से मना किया तो बदतमीजी की, रवीना को बीच बचाव करते हुए चोट भी लगी।

कंगना ने भी रवीना को सपोर्ट किया ?

कंगना ने अपनी स्टोरी में लिखा रवीना टंडन के साथ जो भी हुआ वह चिंताजनक है आगे उन्होने लिखा- हम इस तरह के रोडरेज जैसी घटनाओं की निंदा करते है और उन लोगो को सजा मिलनी चाहिए।

                                            Image source: Instagram

पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत

पीड़ितों का कहना है कि वो पोलीस स्टेशन मामले की शिकायत दर्ज कराने गए थे लेकिन वहां उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी।

पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि रवीना टंडन और उनके ड्राइवर ने उनकी मां और भांजी के साथ मारपीट की।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/pune-porsche-car-accident/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment