Air India flight delay के कारण यात्रियों का गर्मी से हुआ बुरा हाल!

दिल्ली से सैन फ्रांसिको जाने वाली Air India की flight में गुरुवार को 24 घण्टे की देरी हुई इसलिए यात्रियों को लम्बा इंतजार करना पड़ा यात्रियों के मुताबिक लोग जिस जगह पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे वहां AC भी नही चल रही थी इस वजह से कुछ लोग बेहोश हो गए यूजर्स ने कुछ सोशल मीडिया पर तस्वीरे भी साझा की, जिसमें एयरपोर्ट पर फ्लाइट की तरफ जाने वाली गली में यात्रियों को इंतज़ार करते दिखाया गया।

Air India flight delay के कारण यात्रियों का गर्मी से हुआ बुरा हाल!

Follow us on                                                     

यह फ्लाइट 30 मई को 3.20 पर रवाना होनी थी लेकिन अब ये फ्लाइट 31 मई सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी इसके कारण फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी वहां AC भी नहीं चल रही थी गर्मी के कारण तमाम यात्रियों की तबीयत भी खराब हो गई।

8 घंटे तक बिना AC के रहे यात्री

फ्लाइट में AC काम नहीं कर रहा था जिसके कारण यात्रियों को कई घंटों तक बिना AC के रखा गया उसके बाद उन्हे Technical Issue के कारण फ्लाइट से उतार दिया गया इस कारण करीब 8 घण्टे तक यात्रियों को भीषण गर्मी में बिना एयर कंडीशनर के समय बिताना पड़ा।

लोगों की तबीयत कैसे बिगड़ी?

भीषण गर्मी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी यात्रियों का कहना है कि इस बीच कुछ यात्री गर्मी के कारण बेहोश भी हो गए बाद में फ्लाइट के जिन यात्रियों ने रिफंड मांगा और उन्हे रिफंड दिया गया और जिन्होने होटल मांगा, उन्हें होटल के लिए रवाना किया गया।

दिल्ली में हीट वेव का अलर्ट

इस समय दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप है बीते दिनों में दिल्ली के कुछ जगहों पर तापमान 52°C के आसपास भी रहा है दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों के लिए मौसम विभाग द्वारा हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है और मौसम विभाग द्वारा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/high-temperature-in-new-delhi/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment