पुणे Porsche Car दुर्घटना!

17 वर्षीय लड़के ने एक कार को हाई स्पीड में चलाते हुए एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी बताया जा रहा की कार अच्छी और महंगी क्वालिटी की थी ड्राइवर के सिक्योरिटी के लिए अच्छी थी जिसके चलते कार चलाने वाले युवक को खरोंच तक नहीं आई लेकिन बाइक पर सवार लड़के और लड़की की मौत हो गई एक ने तो उसी जगह पर दम तोड़ दिया और दूसरा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुणे Porsche Car दुर्घटना!
                                                 Image source: Lallantop

मौके पर इकट्ठा भीड़ ने जब कार वाले युवक को पकड़ा तो लड़का नाबालिग निकला ‌लड़का नशे में था वह भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वहां की भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह एक्सीडेंट कैसे हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे का कल्याणी बार लेट नाइट पार्टियों के लिए मशहूर है यहां देर रात तक बार पब कई बार यहां के निवासी इस बार की शिकायत भी की, लेकिन कोई फायदा नही हुआ यह देर रात सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़िया भगाते अक्सर नजर आते रहते हैं।

                                               Image source: Lallantop

रिपोर्ट के मुताबिक रात के करीब 2:30 बजे थे कल्याणी नगर के एक  पब में पार्टी करके अश्विनी कोशता और अनीस अवधिया बाइक से वापस लौट रहे थे जब वे कल्याणी नगर के लैंडमार्ग सोसायटी के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार वाली कार ने टक्कर मार दी एक की तो जगह पर मौत हो जाती है और दूसरे की अस्पताल में हो जाती है।

मिली खबर के मुताबिक –

Porsche Car एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़का चला रहा था इस Porsche car की कीमत 5 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है Porsche कार चला रहे लड़के ने भागने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने Holiday Court मजिस्ट्रेट के पास पेश किया उसे Adult मानकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी लेकिन‌ मजिस्ट्रेट रिमांड देने से मना कर दिया साथ ही कुछ शर्तों पर उसे बेल दे दी गई।

                                                Image source: Lallantop

आपको पता होना चाहिए नाबालिक लड़का बड़े बिलडर का बेटा है पुलिस IPC धारा 304 शारीरिक चोट जिसमें परिणाम स्वरूप मृत्यु होने की सम्भावना है के तहत मामला दर्ज किया है वहीं लड़के के पिता पर मोटरसाइकिल अधिनियम 1988 धारा 3 और धारा 5 और 119(A) के तहत FIR दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/iran-president-died-in-helicopter-crash/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment