Chandu Champion trailer out: क्या Chandu Champion बाॅक्स आफिस पर रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

कबीर खान के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म “चन्दू चैम्पियन” बाक्स आफिस पर कमाल करेगी कुछ फिल्म विशेषज्ञ इस फिल्म के बारे में क्या राय रखते है।

Chandu Champion trailer out: क्या Chandu Champion बाॅक्स आफिस पर रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
                                              Image source: Instagram

कार्तिक आर्यन की फिल्म “चन्दू चैम्पियन” अनाउंसमेन्ट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है अब इस फिल्म Trailer भी आ गया है लोग इस Trailer को खूब प्यार दे रहे है फैंस इस फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मो में गिन रहे है फैंस यह भी कह रहे है कि यह फिल्म कार्तिक आर्यन को उनके करियर को लम्बी उछाल दे सकती है।

Chandu Champion पर विशेषज्ञों की राय

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है वहीं ट्रेड विशेषज्ञ रोहित जायसवाल ने कहा, यह फिल्म 2024 की अच्छी फिल्म हो सकती है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने इसके बारे में कहा, हमे यह देखना होगा कि पब्लिक फिल्मों के ट्रेलर पर कैसा रिस्पॉन्स देती है वहीं कार्तिक आर्यन ने भी इस फिल्म में काफी मेहनत की है।

                                               Image source: Instagram

पहले दिन कितना कमाएगी Chandu Champion

अतुल मोहन ने कहा की कार्तिक आर्यन हर तरह के किरदार करने की कोशिश कर रहे रहे है जहां तक चंदू चैंपियन के ट्रेलर की बात है तो ट्रेलर भी जबरदस्त पर‌फार्मेंस के साथ रिलीज हुआ है पब्लिक भी इस ट्रेलर को जबरजस्त प्यार दे रही है फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी यह कह पाना मुश्किल है लेकिन हां ट्रेलर की रिलीज और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के साथ-साथ दर्शको को इस मामले में भी क्लैरिटी मिलनी शुरु हो जाएगी देखना यह होगा की कार्तिक आर्यन की यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर कमाल कर पायेगी

चंदू चैंपियन कबीर खान द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है और ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित है यह काफी हद तक भारत के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित है इसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में है।

                                               Image source: Instagram

मुख्य किरदार

निर्देशक – कबीर खान

अभिनेता – कार्तिक आर्यन

डायरेक्टर – साजिद नाडियावाला

उत्पादन कंपनी – साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

रिलीज डेट – 14 जून

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/pushpa-2-teaser/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment