काम के प्रेशर के चलते 26 वर्षीय CA का निधन!

यह बहुत दुखःद घटना है पूणे में एक अकाउंटिंग कम्पनी में काम करने वाली 26 साल की एक कर्मचारी की मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की की मृत्यु काम के ज्यादा बोझ के चलते हुई जिस लड़की की मृत्यु हुई उसकी मां ने अब कंपनी को एक पत्र में लिखते हुए कहा की उनकी बेटी की मौत काम के ज्यादा प्रेशर के चलते हुई उनकी मां ने आगे भी ये लिखते हुए अफसोस जताया कि कम्पनी से जुड़ा एक भी शख्स या कर्मचारी उनकी बेटी के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा।

काम के प्रेशर के चलते 26 वर्षीय CA का निधन!
                               Image source: @mirrornow_in

काम के प्रेशर के चलते नींद भी हराम हो गई

मिली जानकारी के अनुसार, काम को ज्वाइन के बाद उसे चिंता ज्यादा होती थी नींद न आने की समस्या से परेशान हो गई थी उसे हमेशा काम के प्रति तनाव रहता था लेकिन वह लड़की डटी रही कड़ी मेहनत और दृढ़ता से काम करती रही।

मृतक लड़की की मां ने कम्पनी को लिखा पत्र

केरल की रहने वाली युवा चार्टेड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल चार महीने पहले मार्च में ही दिग्गज कंपनी Ernt & Young [EY] में लगी थी और तभी से वह अपने घरवालों को काम के तनाव का जिक्र करती थी अब पेरायिल की मां अनीता ऑगस्टीन ने EY इंडिया के अध्यक्ष  राजीव मेमानी को एक Email लिखा है।

मां ने लगाया कंपनी के बाॅस पर आरोप

पाड़िता की मां ने यह भी दावा किया है कि कई कर्मचारियों ने ज्यादा काम के बोझ के चलते इस्तीफा दे दिया था इसलिए उनकी बेटी के बाॅस ने कहा था की वो ऐसा न करें और टीम में हर किसी की राय बदलनी चाहिए।

अन्ना का मैनेजर हमेशा क्रिकेट मैचों के दौरान मीटिंग्स को फिर शेड्यूल करता था और दिन के अंत में उन्हें काम सौंपता था जिसके कारण उनका तनाव बढ़ जाता था।

                        Image source: @mybhubaneswar

मैनेजर सांस लेने का मौका नहीं देता था

उन्होने आगे बताया कि उनकी बेटी काम के चलते बहुत देर रात घर पर आती थी पीडिता के मां ने बताया कि अन्ना ने हमें बताया कि उसे बहुत  ज्यादा का बोझ है हमेशा प्रेशर में रहती थी पीड़िता की मां ने आगे भी बताया कि उन्होंने बेटी को काम न करने के लिए कहा था, लेकिन मैनेजर बेरहम था वह देर रात तक काम करती थी उसे सांस लेने तक का मौका नहीं मिलता था।

पीड़िता की मां ने पत्र में आगे भी लिखा कि उनकी बेटी की मृत्यु कंपनी के लिए “जागने की घंटी” है यह कम्पनी के भीतर कार्य संस्कृति पर विचार करने और अपने कर्मचारियो के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए सार्थक कदम उठाने का समय है।

अस्पताल में कराया था भर्ती

हालांकि अन्ना की मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसकी मौत से कुछ हफ्ते पहले उसे सीने में जकड़न की शिकायत थी जिसके बाद उसे पुणे‌ के अस्पताल में ले जाया गया था आगे पीड़िता की मां ने बताया कि हृदयरोग विशेषज्ञ ने कहा कि बेटी को पर्याप्त नीद नहीं मिल रही थी और बहुत देर से खाना खाती थी पीड़िता की मां ने आगे भी बताया कि कंपनी रात को भी काम देती थी इसके चलते बेटी को आराम नहीं मिल पाता था न ठीक से खाना खा पाती थी।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/aditi-rao-hydari-and-siddharth-get-married/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment